ललितपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने नगर पंचायत सभागार में कस्बा के रेस्टोरेन्ट, जलपान गृह संचालकों के साथ एक बैठक की। जिसमें कोरोना से बचाव के तरीके व लक्षण बताए गए।आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के निर्देशों की जानकारी देते हुए अफसरों ने बताया कि इस वाइरस से संक्रमित होने के मामले उत्तर प्रदेश में भी पाये जा रहे हैं। इसकी रोकथाम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की भूमिका महत्वपूर्ण हो चली है। जनपद स्थित समस्त होटल, रेस्टोरेन्ट, धर्मशाला, सराय, ढाबा, कैंटीन व अन्य फूड आउटलेट पर विशेष अभियान के माध्यम से निरीक्षण व कार्रवाई को कहा गया है। जिम्मेदारों ने प्रतिष्ठान संचालकों को बताया कि प्रतिष्ठानों में कार्यरत समस्त कर्मचारी व व्यवसायी व्यक्तिगत स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। इसके लिए एल्कोहल सेनेटाइजर, हैन्ड वाश, साबुन का उपयोग किया जाए। प्रतिष्ठानों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया और उनको नियमित रूप से सेनेटाइज किया जाए। इस मौके पर दुकानदारों की आशंकाओं का समाधान किया गया। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी तालबेहट अरविन्द कुमार साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष मुक्ता सोनी, अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
प्रतिदिन सेनेटाइज किए जाएं रेस्टोरेंट व जनपान गृह
• ANOOP KUMAR NANGAL